Uttarpradesh

ट्रैफिक सिपाही से बदसलूकी करने और धमकी देने वाले BJP नेताओं पर FIR

उन्नाव आपने पुलिस की बदसलूकी के कारण जनता को रोते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी जनता के कारण पुलिस को रोते हुए देखा है। एक ऐसा ही मामला उन्नाव सदर से सामने आया है। जहां ट्रैफिक सिपाही फूट-फूटकर रो रहा है। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है  कि कई पुलिस वाले एक साथ कुर्सी में बैठे हुए है, वो रोते हुए सिपाही को देख रहे हैं। साथ ही इंस्पेक्टर कोतवाली भी कहते सुने जा रहे हैं कि गलती आप लोगों की है। गाड़ी में आप लोगों को हूटर लगाकर चलने का अधिकार नहीं है। इसलिए फोटो खींच रहा था। पूरा मामला सत्ताधारी विधायक से जुड़ा हुआ है। जहां ट्रफिकपुलिसकर्मी से विधायक के रिश्तेदारों ने बदसलूकी की है। वहीं, इस मामले में उन्नाव पुलिस ने आरोपी नेताओं के खिलाफ,धारा 147, 332 और 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल, उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहे से एक सफेद रंग की गाड़ी गुजर रही थी, जो एक बीजेपी विधायक के रिश्तेदार की बताई जा रही है। जिसकी फोटो ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने खींच लिया और रोकने की कोशिश की। ट्रैफिक पुलिसकर्मी की इस बात से गाड़ी में बैठे लोग आग बबूला हो गया और बीच सड़क ट्रैफिक सिपाही से कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है?  चालान कर मैं तुझे चल कोतवाली में बंद कराता हूं, नहीं तो डीएम से बात करता हूं। वहीं सत्ता के नशे में चूर नेता जी पूरा मामला लेकर कोतवाली पहुंच गए। ट्रैफिक सिपाही कई नेताओं की कुर्सी के सामने खड़ा रहा। साथ ही दबंग खुद को  बीजेपी नेता और भगवंत नगर विधानसभा सीट से विधायक आशुतोष शुक्ला का रिश्तेदार बताया।

सपा ने साधा निशाना

वायरल हुए वीडियो में ट्रैफिक सिपाही सदर कोतवाली इंस्पेक्टर के ऑफिस में बीजेपी नेताओं की बदसलूकी पर फूट-फूट कर रोता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, वीडियो में इंस्पेक्टर पूछते हुए दिख रहे हैं कि क्या आपको हूटर लगाने का अधिकार है? दूसरी तरफ से जवाब नहीं का आता सुनाई दे रहा है। वायरल वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी हमलावर हो गई। बीजेपी विधायक के समर्थकों द्वारा ट्रैफिक सिपाही से बदसलूकी के वीडियो को ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर निशाना साधा गया। समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो के साथ लिखा गया  बीच सड़क पर भीड़ के बीच अपनी इज्जत और वर्दी की इज्जत गंवा चुका ये पुलिसवाला थाने में फूट-फूट कर रोने लगा। योगी जी! आपका बुलडोजर इन गुंडे, मवाली, लफंगे और दबंग पर कब चलेगा, जो आपके राज में कानून को जूते की नोक पर ठोकर मारते आवारा सांड की भांति सत्ता के नशे में चल रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button