सरकारी सिस्टम बदहाल अव्यवस्थाओं के चलते आम जनमानस के लिए पेयजल का संकट

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोईजनपद के टड़ीयावामें भीषण गर्मी एवं तपन भरी लू के चलते इंसानों सहित बेजुबानों के लिए पेयजल का संकट,सरकारी शिष्टम के अव्यवस्थाओं की बता रहा हकीकत। आपको बताते चलें कि वर्तमान समय मे हो रही भीषण गर्मी के चलते इंसानों सहित बेजुबानों के लिए जल ही जीवन हो चुका है,और वर्तमान सरकार ने बीते दिनों पेयजल की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए प्रदेश के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार यहां हरदोई जिले के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने भी सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्राम पंचायतों में इंडिया मार्का नल व हैंडपंप नल की जल्द मरम्मत व रिबोर करने के लिये निर्देशित किया था एवं ग्राम स्तरीय मनरेगा के तहत बने तालाबों में पानी भरवाने के लिए भी बीडीओ व सचिव आदि को निर्देशित किया था। जिसके बाद भी यहां हरदोई जिले के टड़ियावां ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेरिया नेवादा व टड़ियावां खास में दर्जनों हैंडपंप नल व इंडिया मार्का नल अपनी मरम्मत व रिबोर होने का इंतजार कर रहे हैं। यहां नेवादा गाँव के टीन सेड के पास एवं खेरिया,बक्खीपुरवा गाँव मे इसके अलावा ग्राम पंचायत कस्बा टड़ियावां के जीआईसी मार्ग,ब्लॉक परिसर,मुस्ताक मुल्ला के मकान के पास बरबटापुर रोड,मीट मार्केट के पास,पप्पू होटल के पास,भारत पेट्रोलियम पम्प के सामने,थाना कोतवाली टड़ियावां परिसर,मेढ़ई पुरवा आदि कई स्थानों पर इंडिया मार्का नल अपनी अपनी मरम्मत व रिबोर होने का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो बीते दिनों ग्राम पंचायत टड़ियावां खास व खेरिया नेवादा में हैंडपंप व इंडिया मार्का नलों की मरम्मत व रिबोर के नाम पर ग्राम पंचायत निधि से सरकारी धन भी निकला है, जिसमें खानापूर्ति करते हुए ग्राम पंचायत टड़ियावां व नेवादा में कुछ नलों की मरम्मत करा दी गयी है,और बाकी के दर्जनों नल अभी भी अपनी बदहाली पर आँशु बहा रहे हैं।