Uttarpradesh
शामली – अवैध हथियार के साथ युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

अवैध हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर फोटो डालने का क्रेज क्षेत्र मै लगातार बना हुआ है…. पूर्व में भी सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराने के मामले में शामली पुलिस कई अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है….ताजा मामला जनपद शामली के थाना गढ़ीपुख़्ता क्षेत्र के गांव गंदेवड़ा का बताया जा रहा है….अवैध हथियार लहराया रहे युवक का नाम अमित कश्यप पुत्र ईश्वर निवासी गंदेवडा बताया जा रहा है |