प्रजापति मंदिर /धर्मशाला शुकतीर्थ मंदिर कमेटी जेष्ठ गंगा दशहरे मेले को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया

मुज़फ्फरनगर प्रजापति मंदिर धर्मशाला शुक्रतीर्थ के प्रांगण में मंदिर कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वेद प्रकाश प्रजापति मंदिर समिति के अध्यक्ष ने की जिसमें समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया आने वाली 10 जून को जेष्ठ गंगा दशहरे को लेकर और विभिन नियम प्रस्ताव पास किये गए 10 जून के जेष्ठ गंगा दशहरे मैं 9 जून को आने वाले भिन्न-भिन्न जिलों से आने वाले लोगों के लिए प्रजापति मंदिर प्रांगण में भंडारे वह आने वाले लोगो का रहने की प्रबंध ओर मंदिर प्रांगण में भजन का हर वर्ष के भाती व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा अध्यक्ष वेद प्रकाश प्रजापति, मास्टर राजपाल प्रजापति महामंत्री, सुरेंद्र प्रजापति कोषाध्यक्ष, डॉ सोहनपाल प्रजापति ऑडिटर, संजीव संगम, पत्रकार विशाल प्रजापति, ब्रह्मपाल प्रजापति, गोपाल प्रजापति, श्याम लाल प्रजापति, सुभाष प्रजापति, मुनीमजी रमेश प्रजापति सचिव, अनिल प्रजापति, विजय प्रजापति, भोपाल प्रजापति, विनोद कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, नेमपाल प्रजापति, डॉ विजयपाल प्रजापति ऑडिटर, भोपाल सिंह प्रजापति आदि मौजूद रहे ।