Uttarpradesh

शिक्षा और राजनीति से ही समाज का विकास संभव— महेश विश्वकर्मा

 उमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट

उरई-(जालौन) 15 मई। शिक्षा और राजनीति से ही समाज का विकास संभव है उक्त बात अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिला  अध्यक्ष जालौन एवं बुंदेलखंड प्रभारी महेश चंद्र विश्वकर्मा ने आज सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत माधौगढ़ विधानसभा के गांव खकसीस में विश्वकर्मा समाज की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा की अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा, विश्वकर्मा समाज का एक राष्ट्रीय संगठन है। जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा है।जिनका उद्देश्य केवल विश्वकर्मा समाज के उत्थान और विकास, राजनैतिक भागीदारी तथा शिक्षा की ओर लोगों को उन्मुख करना है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा पूरे प्रदेश के हर जिले में समाज के बीच गांव गांव बैठक कर जागरूकता अभियान चला रही है। वही विश्वकर्मा ब्रिगेड के युवा हर जिले में विश्वकर्मा समाज के ऊपर होने वाले अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अहम भूमिका अदा कर रहे है। उन्होंने उपस्थित विश्वकर्मा समाज की लोगों से अपील की है कि वे अपने सभी आपसी मतभेदों को भुला कर के एकजुट हो और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं जिससे वह सरकारी सेवाओं में अच्छे पदों पर पहुंच कर परिवार और समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा की शिक्षा पूरी होने के बाद भी यदि बच्चा सरकारी सेवा में नहीं पहुंच पाता है तो उसे अपना निजी व्यापार कराएं और संगठन में जुड़कर राजनीति करें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में राजनीति भी विकास का एक मुख्य रास्ता है। बिना राजनीति के सामाजिक पहचान बनाना व उन्नति करना असंभव है । उन्होंने कहा की यदि समाज के किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या हो तो वह संगठन को अवगत कराएं। संगठन हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार है। बैठक में प्रमुख रूप से राजू विश्वकर्मा खर्रा, विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष सनी विश्वकर्मा उदोतपुरा , ओमप्रकाश विश्वकर्मा नकेल पुरा वाले, रमेश चंद्र विश्वकर्मा, बालक राम विश्वकर्मा, शिवकुमार बीडीसी,प्रदीप विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, रामसनेही विश्वकर्मा,रामेश्वर विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, कृपा शंकर विश्वकर्मा भोजापुर वाले, श्याम बाबू विश्वकर्मा, सत्यपाल विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद झा, हरगोविंद विश्वकर्मा ,चंद्रशेखर विश्वकर्मा खैरावर वाले, सहित लगभग आधा सैकड़ा विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।
वहीं जालौन नगर के चुर्खी रोड स्थित पप्पू उरगांव के कारखाने पर विश्वकर्मा समाज के लोगों राजू विश्वकर्मा सारंगपुर, जगनमोहन विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा कक्का,और राहुल विश्वकर्मा खर्रा से मुलाकात कर सामाजिक एकजुटता बनाकर संगठन को मजबूत बनाने की बात की

Related Articles

Back to top button