Uttarpradesh

पत्नी ने भाई संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ससुराल घूमने आया था मृतक युवक

प्रधान संपादक की रिपोर्ट

अलीगढ़-जिले के थाना क्वार्सी इलाके के बेगपुर में अपनी ससुराल घूमने आए युवक को मामूली कहासुनी के दौरान उसकी पत्नी ने अपने भाई व परिजनों के साथ  मिलकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद घटना को छिपाने के लिए 2 दिन तक शव घर में छुपाए रखा। उसके बाद जब शब में से बदबू आने लगी तो आरोपी महिला ने अपने दो भाइयों, बहन और मां के साथ मिलकर अपने पति के शव को बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला जाफराबाद मैं फेंक दिया। लाश की पहचान छूपाने के लिए शव पर एसिड भी डाला गया। 14 मई की सुबह 10:00 बजे पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली। लेकिन उसे अज्ञात में मोर्चरी पर रखवा दिया गया।
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया है कि इलाके के बेगपुर गली नंबर 3 निवासी अब्दुल रशीद ने 15 मई को क्वार्सी पुलिस के पास आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई शफीक 12 मई को पास में ही स्थित उसकी अपनी ससुराल में गया हुआ था। उसके बाद से लापता है। जिसकी हत्या होने की आशंका जाताते हुए ससुरालीजनों के विरुद्ध शिकायत दे दी।एसपी ने आगे बताया, शिकायत मिलने के बाद इलाका पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला जाफराबाद में मिले शव की शिनाख्त शफीक के रूप में हुई। शिकायत में दर्ज आरोपी पत्नी उसके भाई, बहन और मां को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के खुलासे के अनुसार आरोपी पत्नी ने बताया है कि उसका पति शराब का आदी था। जिसके चलते वह अक्सर अपने मायके में रहती थी।

Related Articles

Back to top button