Uttarpradesh

नालियों पर बने चबूतरे, पक्के निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

           आदित्य मिश्र की रिपोर्ट           

हरदोई – जिले के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सण्डीला वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज वार्ड नंबर 6, प्रतिभा पुलिया से सोहबतियाबाग चुंगी तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया और नालियों पर बने चबूतरे, पक्के निर्माण इत्यादि को तोड़ा गया। और सभी नागरिकों दुकानदारों से अपील की गई कि वह नालियों पर अतिक्रमण ना करें। इस मौके पर वार्ड मेंबर अभय गुप्ता, पंकज कुमार, विनोद कुमार, सफाई एवम खाद्य निरीक्षक सौरभ शुक्ला व नगर पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button