पूर्व जिला पंचायत सदस्य एके राठौर पर तोबड़तोड़ फायरिंग, दो पर मुकदमा दर्ज

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद शादी समारोह में शामिल होने गये पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुुरु कर दी। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव ईसेपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य आदित्य सिंह राठौर उर्फ एके हाल निवासी लोको रोड बुधवार देर रात वह अपने साथी की पुत्री की शादी में शामिल होने ओवरब्रिज के निकट स्थित एक गेस्ट हाउस में गये थे। जहां पर पहले से मौजूद नगला दीना निवासी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुनील राठौर व आवास विकास कालोनी निवासी सोनू सोलंकी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर हाथापाई कर दी। एके राठौर का आरोप है कि सुनील के कहने पर सोनू सोलंकी ने पिस्टल निकाल कर गोली चला दी। किसी तरह मैं बच गया और उपरोक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गये। फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है। ज्ञात हो सपा सरकार में एके राठौर सुबोध यादव के खासमखास आदमियों में गिनती गिनी जाती थी। सरकार बदलने पर भोजपुर विधायक के खेमे में चले गये।