Uttarpradesh

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के लिए आदर भाव के साथ स्वागत,सम्मान के लिए दुल्हन की तरह सजकर तैयार है मुज़फ्फरनगर जेल

जिला कारागार मुज़फ्फरनगर को जेल अधीक्षक सीताराम र्शमा एवं उनकी टीम ने संवारने में कोई कसर बाकी नहीं छोडी है, कल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल का जेल में प्रस्तावित कार्यक्रम है जिसके तहत वे महिला बंदियों से मिलने महिला बैरक जाएंगी तथा महिला बंदियों के बच्चों की पाठशाला का उद्घाटन करेंगी, जिसे बहुत ही सुसज्जित और आधुनिक तरीके से बनाया गया है, साथ ही स्कूलों की छात्राओं से भी संवाद करेंगी!! उनके आगमन को लेकर जेल अधीक्षक सीताराम र्शमा के अथक प्रयासों के चलते जेल दुल्हन की तरह सज संवर कर तैयार हो चुकी है, जेल प्रशासन की पूरी टीम कड़ी मेहनत करके जेल को संवारने में लगी हुई है, देखकर नहीं लगता कि यह वही पुरानी जेल है लेकिन यहाँ सपनों का साकार करने जैसा काम हुआ है, जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं सीडीओ आलोक यादव व्यवस्था पर पूरी नज़र बनाएं हुए हैं, कुल मिलाकर कल के कार्यक्रम को लेकर पूरे मुज़फ्फरनगर जेल प्रशासन में उत्सुकता बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button