Uttarpradesh

14 मई को लोक अदालत की तैयारी को लेकर रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

मुजफ्फरनगर माननीय न्यायालय द्वारा लगातार जनपदवासियों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए उनके निस्तारण हेतु लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला जज चवन प्रकाश द्वारा आगामी 14 मई को लोक अदालत का आयोजन कराया जाएगा, जिसको लेकर जिला जज द्वारा लोक अदालत की रैली को जन जागरूकता के लिए हरी झंडी देकर रवाना किया गया। वही एडीजे व नोडल प्रभारी लोक अदालत शक्ति सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर की जनता को त्वरित न्याय दिलाने के लिए वह उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है,

जिसका आयोजन 14 मई को कलेक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा। वही लोग अदालत में ट्रैफिक चालान छोटे मुकदमा निस्तारण बैंक से संबंधित समस्याएं आरटीओ  से संबंधित आदि समस्याओं का जनपद वासियों के लिये निस्तारण किया जाएगा। यह लोक अदालत राष्ट्रीय लोक अदालत है जो पूरे भारत में एक ही दिन एक ही तारीख को हर जनपद के अंदर हर प्रदेश के अंदर लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, लोगों में जन जागरूकता के लिए आज हमने लोक अदालत रैली को हरी झंडी दिखाकर जनपद में रवाना किया, यह रैली लोगों को गली मोहल्ले में जाकर जागरूक करेगी। वही हरि झंडी दिखाने में काफी अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button