Uttarpradesh

लखनऊ – विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की प्रेसवार्ता, अब नए आधुनिक तकनीक से लैस होगी पूरी उत्तर प्रदेश विधानसभा

ई-विधान लागू करने के लिए सभी प्रदेशों को निर्देश हुए, यूपी देश का सबसे पहला सूबा जहां ई-विधान लागू हुआ। सभी विधायकों के लिए सीट निर्धारित की गईं। विधानसभा के अंदर 37 सीटें बढाई गईं। यह सीटें  उन मंत्रियों के लिए उपयोग में आएंगे जो कि परिषद के सदस्य हैं। अब सभी विधायकों की सीटों पर ही उन्हें बजय, प्रोसिडिंग आदि उपलब्ध होगी।

अपनी सीट पर ही ई-विधान की सब सुविधा मिलेगी। देश की सभी विधानसभाओं से ई- विधान से संपर्क बनाने की सुविधा होगी। मंत्रियों के सभी उत्तर ई-विधान डिवाइस पर उपलब्ध होंगे। पतयेक प्रश्न पर कम से कम दो अनुपूरक और नेता प्रतिपक्ष के लिए एक अनुपूरक की सुविद्जा होगी। विधानसभा की कार्यवाही अब दूरदर्शन के अलावा फेसबुक और यूट्यूब पर भी लाइव होगी।

सूचनाओं को भी ई-विधान डिवाइस के माध्यम से लिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष 20 और 21 तारीख को विधानसभा सदस्यों का प्रबोधन कार्यक्रम होगा, 21 तारीख को अपरान्ह में ई-विधान पर प्रबोधन होगा। आगामी सत्र में ई-विधान डिवाइस के साथ हार्ड कॉपी में भी प्रपत्र उपलब्ध रहेंगे।

Related Articles

Back to top button