मिलन मार्केट में अवैध कटान पूरी तरह से बंद, कबाडियो ने अपना सामान उठाना किया शुरू

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में माफियाओं अपराधियों में हाहाकार मचा हुआ है, अवैध काम करने वालों की रात की नींद और दिन का चैन उड़ा हुआ है। प्रदेश भर में अपराधियों पर हो रही सख्त कार्यवाही को देखकर अवैध धंधों में लिप्त लोगों ने या तो प्रदेश छोड़ दिया है या फिर उन अवैध धंधों को करना ही छोड़ दिया है।वाहनों के अवैध कटान को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली मुजफ्फरनगर की चर्चित मार्केट मिलन मार्केट में भी अब मार्किट के कबाडियो ने इस धंधे को छोड़ने का मन बना लिया है। मेरठ की सोती गंज मार्केट की तर्ज पर मुजफ्फरनगर की मिलन मार्केट को भी मिनी सोतीगंज की उपाधि मिली हुई थी
लेकिन मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव के सख्त निर्देशों के चलते इस मार्केट पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती करनी शुरू कर दी थी। कुछ महीनों पहले मिलन मार्केट में मुजफ्फरनगर पुलिस ने जबरदस्त छापेमारी कर भारी मात्रा में गाड़ियों के कटे हुए इंजन व अन्य सामान बरामद कर कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। उसके बाद से पुलिस प्रशासन ने इस मार्केट को बंद करा दिया था। अब यहां के व्यापारियों और कबाडियो ने इस काम को बंद करने का निर्णय लिया है। यहां के कबाडियो का कहना है कि अब हम यह काम नहीं करेंगे, कुछ और काम शुरू कर अपना जीवन यापन करेंगे।