Uttarpradesh

सबसे बड़ी न्यूज – सीएम योगी ने डीजीपी मुकुल गोयल को चुटकी में पदमुक्त करके अफसरों को दिया साफ़ संदेश

 सीएम योगी ने डीजीपी मुकुल गोयल को चुटकी में पदमुक्त करके अफसरों को साफ़ संदेश दे दिया है अब हीलाहवाली और करप्शन करने वाले अधिकारियो को बख्शा नहीं जायगा , इससे पहले 3 आईएएस और 2 आईपीएस अफसरों को सस्पेंड किया ही जा चुका है , अब मंत्रियों ने जिलों के दौरों के दौरान जो जानकारियां हासिल की है उसकी रिपोर्ट सीएम दफ्तर को सौंप दी है , इसमें थानेदारो से लेकर बड़े स्तर के अधिकारियो के खिलाफ जाँच करने के लिए मंत्रियों ने लिखा है , अब सीएम योगी मंत्रियों की रिपोर्ट का आंकलन करने के बाद बड़ी कार्यवाही कर सकते है !

2 , देश में 21 वर्ष की आयु में IAS बनकर प्रख्यात हुई पूजा सिंघल अब बन गयी कुख्यात , इस 300 करोड़ से भी अधिक सम्पत्ति की मालकिन आईएएस कुख्यात को स्पेशल कोर्ट ने 5 दिन की ED रिमांड पर भेज दिया है , मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लम्बी पूछताछ के बाद पूजा को ED ने गिरफ्तार किया था , पूजा के पति अभिषेक झा को भी ED ने गिरफ्तार कर लिया है !!! 
3 , जन्नत को जहन्नुम बनाने वाले और कश्मीरी पंडितो का कत्लेआम और बलात्कार करने के सरगना अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने NIA के समक्षअपने गुनाहो का  कबूलनामा किया , जल्द होगा सजा का एलान ।

Related Articles

Back to top button