पूरे देश के लिए मिसाल पिछले एक वर्ष से लगातार कर रही है कोरोना मृतकों, लावारिश मृतकों का निशुल्क अंतिम संस्कार

मुज़्ज़फ़्फ़रनगर प्रशासन की सूचना पर साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्टीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने एक बार फिर लावारिस की वारिश बन बेटी होने का किया फर्ज पूरा विधि विधान के साथ नई मंडी श्मसान घाट पर अपने हाथो से किया अंतिम संस्कार ऐसी बेटी को सलाम, क्रांतिकारी शालू ने बताया कि हमारी संस्था कोरोना आपदा के समय से ही कोरोना से मृतक व् लावारिशो का अंतिम संस्कार करती आ रही है इसी क्रम में आज खतौली थाने की पुलिस प्रशासन द्वारा एक लावारिस व्यक्ति के शव की जानकारी दी गयी जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस द्वारा शव को नई मंडी श्मशान घाट पर मंगाया गया
जहां प्रशासन की उपस्थिति में संस्था की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार क्रिया सम्पन्न की व मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, यंहा उल्लेखनीय है कि साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा विगत पिछले एक वर्ष से लगातार अंतिम क्रिया में असहाय परिवार के स्वजनों का व अन्य लावारिस शवो का अंतिम संस्कार किया जा रहा है जनपद मुज़फ्फरनगर में यदि किसी की भी जानकारी में कोई लावारिस शव या ऐसे जरूरतमंद परिवार जो अंतिम क्रिया करने में सक्षम न हो तो कृपया 8273189764 नंबर पर सम्पर्क करे हमारी संस्था निशुल्क अंतिम संस्कार अपने हाथो से कराएगी
ॐ शान्ति ॐ
लावारिश की वारिश
क्रांतिकारी शालू सैनी
साक्षी वेलफेयर अध्यक्ष