Uttarpradesh

ट्रक के नीचे आया युवक कुचलकर मौत

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई बिलग्राम कोतवाली गेट पर सोमवार सुबह ट्रक से कुचलकर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत मौत हो गई। परिजनों तक खबर पहुंची तो कोहराम मच गया। पाली के मोहल्ला काजीसराय निवासी मोनिस सिद्दीकी (25) बिलग्राम कस्बे में मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने आया था। सुबह कस्बे के ही एक युवक के साथ स्कूटी लेकर कुछ सामान खरीदने के लिए निकला था। कोतवाली गेट पर ट्रक को ओवरटेक करने में सामने से बाइक आने की वजह से स्कूटी डिसबैलेंस होकर गिर गयी। ट्रक के नीचे सिर आने से बुरी तरह कुचल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथ में बाइक पर बैठे आसू ने परिजनों को खबर दी। बताया कि कस्बे में रिंकू चूड़ी वाले की बेटी की सोमबार को बारात आनी थी। उसी में मोनिस आया था। पल भर में देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गईं। मौका देख कर ट्रक।चालक और क्लीनर फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button