Uttarpradesh

गम में डूबा हरदोई का सुन्दरपुर गाँव हर कोई फुट फुट कर रोया

अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई मथुरा में शनिवार को सड़क हादसे में संडीला इलाके के सुंदरपुर टिकरा के एक ही परिवार के सात लोगों की मौत से पूरा गांव सिसकियां भर रहा है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे शवों देखकर कोहराम मच गया। नवदंपति के साथ सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। हर किसी की आंख में आंसू रहे। संडीला के सुंदरपुर टिकरा निवासी लल्लू, शकुंतला पत्नी लल्लू, बेटे संजय, निशा पत्नी संजय, राजेश, नंदनी पत्नी राजेश, धीरज वा कृष पुत्र संजय वा श्रीगोपाल के साथ कार से नोएडा जा रहे थे। यमुना एक्सप्रेस-वे पर किसी वाहन की टक्कर से कार सवार सात लोगों की मौत हो गई थी। श्रीगोपाल व कृष घायल हो गए थे। उनका इलाज नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
रविवार को अंतिम संस्कार के दौरान विधायक अलका सिंह अर्कवंशी, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बाजपेई, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता, सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष आरपी यादव, एसडीएम डीपी सिंह, सीओ महावीर सिंह सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button