भट्ठा मालिक से सात लाख की ठगी करने वाले लेबर ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद भट्ठे पर ईट पथाई के लिए लेवर देने के नाम पर भट्ठा मालिक से सात लाख रुपये की ठगी करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार संजय शर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा निवासी ग्राम विहार कोतवाली मोहम्मदाबाद ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर दर्शाया कि उनकी मां सरोजनी देवी के नाम से उनका एक ईट भट्ठा है। भट्ठेपर ईट पथाई हेतु ठेकेदार के माध्यम से लेवरों को पथाई के लिए लाया जाता है। सीजन की शुरुआत अगस्त माह में ठेकेदार भट्ठे पर सम्पर्क कर लेवर आपूर्ति का ठेका लेते है। अगस्त 2021 में ईट पथाई ठेकेदार चंदन चौहान पुत्र रामजी चौहान निवासी ग्राम सीतारामपुर पोस्ट उधरनपुर थाना मुफस्सिल निकट पंचायत भवन के पास नवादा बिहार प्रांत ने फर्रुखाबाद आकर मुझसे सम्पर्क कर जनवरी माह के प्रथम तारीख पर लेवर पहुंचाने का आश्वासन दिया। 1 सितम्बर 2021 से 24 दिसम्बर 2021 तक ठेेकेदार चंदन चौहान ने लेवर पहुंचाने का वादा करते हुए एडवांस अपने खाते में स्वयं आकर मेरे खाते से 7 लाख रुपये प्राप्त कर लिया। 1 जनवरी 2022 को जब लेबर नहीं आयी तो मैने चंदन के फोन पर सम्पर्क किया तो उसने संतोषजनक जबाव देते हुए कहा कि लेवर पहुंच जायेगी। इसके पश्चात उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। कई बार फोन पर सम्पर्क करना चाहा। जब उसने मुझसे बात नहीं की तो एहसास हुआ कि लेवर ठेकेदार ने मेरे साथ ठगी कर ली है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने लेवर ठेकेदार चंदन चौहान पर धारा 406, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुुरु कर दी। सूत्रों की माने लेवर ठेकेदार द्वारा कई और भट्ठा मालिकों से लेवर देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है, लेकिन जो अन्य लोग इसका शिकार हुए है उन्होंने अभी तक पुलिस से शिकायत नहीं की है। बताते चले संजय शर्मा की मां सरोजनी देवी समाजसेवी के साथ प्रधान भी हैं।