Uttarpradesh

प्रयागराज – मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी को बड़ा झटका

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की याकूब की याचिका, मेरठ में दर्ज FIR रद्द करने, गिरफ्तारी पर रोक की मांग, कोर्ट में पर्याप्त आधार नहीं पेश कर पाए याकूब कुरैशी, मीट फैक्ट्री संचालित करने का अधिकार पत्र भी पेश नहीं किया, एक ही याचिका में परिवार के कई सदस्यों की अर्जी थी, हाईकोर्ट ने किसी को भी राहत देने से इनकार किया 

याचिका खारिज होने पर बढ़ीं याकूब कुरैशी की मुश्किलें। कुरैशी के पूरे परिवार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अवैध रूप से मीट फैक्ट्री संचालित करने के मामले में FIR, छापेमारी में बरामद हुआ था करो भारी मात्रा मे मांस, पत्नी संजीदा बेगम और दोनों बेटों के खिलाफ भी FIR दर्ज, मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे याकूब कुरैशी, हाजी याकूब कुरैशी का पूरा परिवार फरारी काट रहा है।

Related Articles

Back to top button