वर्मा गेस्ट हाउस में भक्तो के साथ मचा रखी है। लूट

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
जम्मू जम्मू में निकट चिंतामणि मंदिर कटरा वैष्णो देवी में वर्मा गेस्ट हाउस है। जहाँ पर माता रानी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु कमरे लेकर रुकते है। और विश्राम करने के पश्चात कमरे को छोड़कर आगे बढ़ते है। यहाँ के स्टाफ कमरा देते बक्त कमरे का भाड़ा कुछ और बताते है। जब व्यक्ति वहाँ पर रुक जाता है। और कमरा छोड़कर जाता है। तो उससे अपने मनमाने पैसे बसूले जाते है। यह मनमानी माता रानी के दरबार मे जोरदार तरीके से चल रही हैं। किसी व्यकि के पास अगर बजट कम हो तो वह इस स्थिति में क्या करे इससे इन लोगो को कोई मतलब नही होता है। यह बताते कुछ और हैं। और वसूलते कुछ और है। इसका पता तो जब चला जब हमारे चैनल के एक पत्रकार माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए। और जाकर जब वह वर्मा गेस्ट हाउस में रूके तक प्राप्त जानकारी पर पता चला कि वर्मा गेस्ट हाउस में भक्तो के साथ लूट मची हुई है। यह देखकर पत्रकार महोदय को बहुत खेद हुआ उन्होंने इस खबर के माध्यम से आने वाले सभी भक्तों को यह सलाह देते है। जब भी आप आए तो वर्मा गेस्ट हाउस जैसे पैसे के भूखे लोगो से बचकर रहे