बाथरुम के जंगले में दुपट्टे से फांसी लगाकर छात्र ने दी जान

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र ने बाथरूम के जंगले में दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली। परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार १२ वर्षीय कुलदीप पुत्र स्व0 महेश निवासी थाना कलान जनपद शाहजहांपुर जो नवाबगंज बरतल निवासी अपने बहनोई चन्द्रपाल के यहां रह रहा था। वह कक्षा ४ का छात्र था, कान्वेंट स्कूल में पढ़ता था। बुधवार शाम ४ बजे के आसपास घर में बने बाथरुम के जंगले में उसने दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो कुलदीप को उतारकर उपचार के लिए अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार पिता की मौत के बाद से कुलदीप का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। जिस कारण वह गुमशुम रहता था। मृतक की एक बहन बेवी व भाई चमन, रवि आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूत्रों के अनुसार माता-पिता की मृत्यु हो जाने के बाद सभी भाई-बहन अपने बहन बहनोई के घर रह रहे हैं।