Uttarpradesh
मुजफ्फरनगर – कई जगहों पर भी कुछ ही देर की बारिश में सड़कों पर हुआ जलभराव

शिव चौक व आसपास के क्षेत्रों में और शहर के अन्य कई जगहों पर भी कुछ ही देर की बारिश में सड़कों पर हुआ जलभराव, नगर पालिका द्वारा किए गए बड़े-बड़े दावे दिखाई दिए विफल, नगर पालिका द्वारा साढ़े 4 साल के बताए गए चमत्कारी कार्यकाल के दौरान ये स्थिति है
इतने जलभराव की समस्या को देखकर तो ऐसा ही लगता है यदि नगर पालिका द्वारा साढ़े 4 साल के दौरान चमत्कारी कार्य ना किए जाते शायद जल भराव में गाड़ियां और वाहन दिखते ही ना, इतने बड़े-बड़े दावे और इतने कार्य होने के बाद भी थोड़ी सी देर की बारिश में यदि शहर में जलभराव की स्थिति कई सालों पहले जैसी ही है, बरसात के दिनों में लगातार बारिश होने पर जलभराव होने का क्या हाल होगा आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं |