राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई बैठक

मोहित गुप्ता के साथ दीपक गुप्ता की खास खबर
हरदोई माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली,मा.उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में तथा मा. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री सुरेन्द्र सिंह-प्रथम के आदेशानुसार दिनाँक 14 मई 2022 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्रीमती अलका पाण्डेय की उपस्तिथि में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें समझौता योग्य आपराधिक मामले, धारा-138 पराकम्य लिखित अधिनियम, वसूली, मोटर दुर्घटना मामले, वैवाहिक मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, विद्दुत एवं जल बिल (अश्मनीय वादों को छोड़कर) सिविल वाद एवं राजस्व वाद आदि निस्तारण योग्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर कराएं जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री सदानंद गुप्ता ,पुलिस क्षेत्राधिकारी बघौली श्री विकास जायसवाल,यातायात निरीक्षक विनोद कुमार यादव आदि मौजूद रहे।