Uttarpradesh

पिहानी में योगी सरकार के अधिकारियों की चौपाल, जन समस्याओं को सुन अधिकारियों को दिए ये निर्देश

आदित्य मिश्र की रिपोर्ट

हरदोई – जिले मे सरकार की नई पहल ‘सरकार आपके द्वार’ के तहत सरकार के एसडीएम सदर दीक्षा जैन व  कोतवाल डीके सिंह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बूढा गांव पहुंचे। जिन्होंने लोगों की जन समस्याएं सुनी। 
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर जनता के हालातों का जायजा लेने के लिए इस समय पूरे प्रदेश अधिकारियों का दल जाकर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहा है।‌इसी के तहत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बूढ़ागांव में एसडीएम सदर हरदोई दीक्षा जैन व कोतवाल डीके सिंह  ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। कोतवाल डीके सिंह ने चल रही चौपाल  में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि  आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे, तो घबराएं कदापि नहीं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें। इस दौरान वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि शिकायत करने वालों का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा। इस दौरान बालिकाओं व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चियों को मिशन शक्ति अभियान व सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए नियम-कानून के प्रति जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button