Uttarpradesh

अज्ञात वाहन ने एक एक करके तीन को मारी टक्कर

मोहित गुप्ता के साथ अनुज गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुपापुर के पास मतखेरा गाँव के पास अज्ञात वाहन ने दो मोटरसाइकिल व एक बच्ची को जोरदर टक्कर मार दी है।  जिसमे बच्ची समेत चार लोग गम्भीर रूप से  घायल  हुए है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची ओर सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सवायजपुर सी एच सी इलाज के लिये भिजवाया गया है। सभी घायलों में राम कुमार पुत्र भईया लाल निवासी खनिगवाकला ब्रजमोहन पुत्र रामलखन निवासी खनिगवाकला यह दोनों एक ही बाईक पर सवार थे। और दूसरी बाईक पर कमलाकांत पुत्र दाताराम निवासी उमरिया कला ओर बच्ची जिसके निवास का अभी कोई खास पता नही चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्ची चीनी मिल के पास  किसी एक गाँव की है। जिसमे कमलाकांत का पैर कई जगह से टूटा हुआ है औऱ बच्ची का भी एक पैर टूट गया है। हादसे के वहाँ पर मौजूद लोग तमासा देखने को खड़े रहे। किसी ने यह नही सोचा कि इन घायलों की कोई मदद की जाए। बस फोटो और वीडियो बनाने में मस्त रहते है।

Related Articles

Back to top button