Uttarpradesh

एक बार फिर एम्बुलेंस में गूँजी किलकारी

मोहित गुप्ता के साथ अनुज कुमार गुप्ता की खास खबर 

हरदोई जनपद में देर रात लेबर पेन के कारण एंबुलेंस 108 को कॉल करने पर तत्काल रुप से मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मी ने एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान एंबुलेंस के अंदर ही डिलीवरी कराई यह ताजा मामला बिलारा गांव का है जहां पर पूजा पत्नी गंगा प्रसाद ग्राम बिलारा ब्लाक अहिरोरी की रहने वाली थी पीड़िता पूजा की हालत बहुत ही नाजुक थी तभी पायलट और एम टी की सूझबूझ ने प्रसव पीड़ा में तड़प रहे पूजा की डिलीवरी अपनी एंबुलेंस गाड़ी संख्या यूपी 41 जी 3186 में कराई तथा घरवालों को भरोसा दिलाया कुछ भी बड़ी अनहोनी नहीं होगी सब कुछ ठीक हो जाएगा।हरदोई के अहिरोरी ब्लाक के बिलारा गांव में पूजा पत्नी गंगा प्रसाद की तबीयत प्रसव पीड़ा के दौरान खराब हो गई थी जिसको लेकर जिला हॉस्पिटल में 108 एंबुलेंस को फोन किया गया आनन-फानन में पहुंची एंबुलेंस ने प्रसव पीड़िता पूजा को जिला हॉस्पिटल के लिए रवाना हो रहे थे तभी रास्ते में बीच में पूजा की तबीयत बिगड़ने लगी जिससे एंबुलेंस में  ही डिलीवरी कराई  चालक शिवम वर्मा व उनके सहयोगी राम रहीश ने दो जिंदगियां बचाई एंबुलेंस चालक व उनके सहयोगी का कहना है जब तक हम इनको जिला हॉस्पिटल पहुंचाते शायद यह हम लोगों के बीच में नहीं होती एक प्रयास करने से अगर किसी की जान बचती  है तो इससे बड़ी कोई मिसाल नहीं

भगवान से बड़ा इस संसार में कोई नहीं है और कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोई फिर भी इंसान है!

Related Articles

Back to top button