यूपी के 31 हजार से अधिक स्थानों पर अदा की जाएगी ईद की नमाज़, अति संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के लिए तैनात होंगे पुलिस कर्मी

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
लखनऊ– आज बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा ईद का त्यौहार। ईद के त्यौहार की लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। राजधानी में पहले से तय ईदगाह व मस्जिद के 31151 स्थानों पर पढ़ी जाएगी ईद की नमाज़। इस दौरान अतिसंवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इतजाम किए गए हैं। ईद के त्यौहार को संपन्न करने के लिए सरकार ने सुरक्षा के लिए 46 पीएससी कंपनी और 7 सीआरपीएफ कंपनी के अलावा पुलिस के जवान मुस्तैद किए।
सुरक्षा के कड़े इंतजामों के चलते ईदगाहों तथा मस्जिदों में कल रात से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी जिससे अवांछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके। राज्य में ईद के मौके पर लोगों को समस्या न उत्पन्न हो इस लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बिजली पानी की समुचित व्यवस्था के निर्देश जारी कर दिए है।
मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 3 मई को ईद, परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस कर्मियों को अति संवेदनशील रहना होगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया की वहा तीनो पर्व की शांति और सौहार्द के बीच संपन्न करने के लिए उनके धर्म गुरुओं से संवाद बना कर यह सुनश्चिति करें ले ताकि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो।