शाहाबाद कोतवाल की छवि खराब करने में लगी कुछ महिला पुलिस सिपाही

मोहित गुप्ता की खास खबर
हरदोई -जनपद के शाहबाद थाने में पुलिस तो रिश्वत लेती थी लेकिन अब महिलाए भी जागरूक होकर कंधे से कंधा मिलाकर जोर शोर से कार्य में लग गई है पुलिस विभाग में आपने देखा ओर सुना भी होगा की ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले एक शप्त दिलाई जाति है कि अब मै शपथ लेता हूं की मै अपना काम बड़ी ईमानदारी और निष्ठा से करुगा ,जी हा पुलिस ट्रेनिंग के बाद जब पास आउट सेरेमनी में हर एक पुलिस कर्मी को यह शपथ दिलाई जाती है जिस से की वो अपनी वर्दी की लाज और मर्यादा का पालन रख सके लेकिन अफसोस कुछ वर्दी पहने के बाद यह सब भूल जाते जबकि सरकार उनको अपने खर्चे और परिवार चलाने के लिए हर महीने सैलरी भी देती है लेकिन फिर भी उनका उस सैलरी से भला नही होता और पोस्टिंग हुए थाने और चौकी पर रिश्वत नाम की बीमारी के ग्रसित हो जाते है सूत्रों की माने तो शाहाबाद कोतवाली में लगभग हफ्ता पर पहले पासपोर्ट की रिपोर्ट लगाने के लिए थाने में तैनात कंप्यूटर पर एक महिला सिपाही ने 700 रुपए की सुविधा शुल्क वसूला यही नही सुविधा शुल्क लेने के बाद भी रिपोर्ट नही लगाई और थाने के चक्कर लगवाए यहां भी उस महिला पुलिस कर्मी ने ईमानदारी नही दिखाई लेकिन कही न कही शाहाबाद थाने के स्टेशन आफिस यानी की कोतवाल शाहाबाद की ईमानदारी वाली छवि को जमकर धूमिल किया जा रहा एक तरफ जहां शाहाबाद कोतवाल ईमानदारी और महेनत से थाने को चला रहे वही दूसरी और उनके थाने के स्टाफ की हरकतें उनकी छवि धूमिल करने पर लगे है इस खबर का सिर्फ यही उद्देश्य है की जनता भी जागरूक हो और अपने राइट्स को समझे और अधिकारी भी अपने स्टाफ की हरकतों पर पाबंदी लगा सके
खबर की सच्चाई के लिए यह चेक कर सकते है की पासपोर्ट की रिपोर्ट लगने के लिए पेपर थाने आए या नही सब और अब साबित हो जाएगा
शाहाबाद कोतवाल से आग्रह हे की इस तरह से हरकत में पाए जाने के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए