बहन के विवाह के कार्ड बाटते समय भाई की साथी सहित हादसे में मौत से कोहराम

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
कमालगंज फर्रुखाबाद-बहन के विवाह के कार्ड पाते समय भाई प्रमोद कुमार पाल की साथी सहित हादसे मैं मौत हो गई। जनपद कन्नौज कोतवाली गुरुसहायगंज के ग्राम नैनपुर निवासी महेश चंद पाल ने नंबर कार के अज्ञात चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक महेश चंद का 27 वर्षीय प्रमोद कुमार थाना राजेपुर के ग्राम गाजीपुर निवासी दोस्त लालू पुत्र मानसिंह के साथ प्लसर बाइक से अपने मामा के घर बहन की शादी के कार्ड देने जा रहा था।
जब प्रमोद सुवह खुदागंज रेलवे स्टेशन के सामने से गुजर रहा था उसी समय फतेहगढ़ की ओर से तेजी व लापरवाही से आ रहे कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसे दोनों लोग गंभीर रूप से से घायल हो गए एंबुलेंस चालक घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज पहुंचाया। डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।प्रमोद की बहन का 12 मई को विवाह होना है हादसे की जानकारी होते ही प्रमोद व उसके दोस्त लालू के परिवार में कोहराम मच गया है।खुदागंज चौक इंचार्ज दीपक कुमार ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।