Uttarpradesh

गंगा में नहाते समय दो मौसेरे भाइयों की मौत, के परिजनों में मचा कोहराम

अनिल कुमार की रिपोर्ट

कानपुर में दो मौसेरे भाइयों की गंगा में डूबकर मौत।सुबह टहलने निकले थे दोनों कानपुर में कोयला घाट पर हादसा हुआ।
 हादसे की जानकारी के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया। चकेरी के छबीले पुरवा निवासी नीरज पाल का 16 वर्षीय बेटा सुशांत है। बीते कुछ दिनों से सुशांत का मौसेरा भाई 20 वर्षीय पुलकित निवासी बर्रा अपनी मौसी के घर पर ही रह रहा था। वह कोयला घाट नहाने पहुंच गए। जहां नहाते वक्त पैर फिसलने से दोनों गंगा में डूब गए। वही काफी समय होने के बाद भी दोनों के घर नहीं पहुंचने पर स्वजन उनकी तलाश करते हुए कोयला घाट पहुंचे। जहां घाट पर उनके कपड़े और मोबाइल देख कर स्वजन को अनहोनी होने की आशंका हुई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। साथ ही  अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button