Uttarpradesh
कानपुर मूसानगर में करंट से लाइनमैन की हुई मौत

अनिल कुमार की रिपोर्ट
कानपुर मूसानगर में लाइनमैन की मौत। बिजली लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ते ही करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। 30 वर्षीय विपिन कुमार की सिंगरसीपुर के लाइन मैन कुलदीप ने उसे बुलाया था, जबकि मृतक मुतैहरापुर उपकेंद्र का संविदा लाइन मैन था।
घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा। मृतक की पत्नी, एक बेटा कपिल, बेटी प्रतिज्ञा, अंशिका का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, सूचना पर एसडीएम अजय कुमार राय और एसडीओ सतीश कुमार ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । उन्होंने मृतक के परिजनों को पांच लाख मुआवजा और अन्य सहायता दी जाएगी।