Uttarpradesh

बढ़ता ही जा रहा है दिन प्रतिदिन साइबर क्राइम……सभासद पूनम शर्मा

मुज़फ्फरनगर दिन प्रतिदिन देखने को मिल रहा है साइबर क्राइम ऐसा ही एक मामला रुड़की रोड स्थित ATM में आ रहा है सभी से निवेदन है की होशियार रहें कुछ इस तरह की घटनाएं हो रही है जिनका रोना सब जगह रोया जा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं अभी 3 महीने के अंदर अंदर तीन घटनाएं सामने ऐसी आ चुकी है और एक ही जगह की दिमाग सोचने पर मजबूर हो जाता है कि कहां जाए किसके पास जाएं प्रशासन भी सोया हुआ लगता है बहुत निराशा महसूस होती है रुड़की रोड स्थित 3 महिलाओं के साथ साइबर क्राइम की घटना सामने आई है जिनके ATM बदल कर घटना को अंजाम दिया गया है

महिलाओं ने तब अपना दुखड़ा पुलिस को सुनाया तो पुलिस भी पल्ला झाड़ते नजर आई महिलाओं को जब कहीं से इंसाफ नहीं मिला तो महिलाएं एकजुट होकर वार्ड नंबर 31 इंदिरा कॉलोनी सभासद पूनम शर्मा से मिली तो उन्होंने अपना दुखड़ा सभासद पूनम शर्मा को सुनाया और सभासद ने उनके साथ खड़े होकर उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए निकल पड़ी रुड़की रोड स्थित एक ही जगह 3 ATM एक साथ हैं एक्सिस बैंक, पीएनबी बैंक, और एसबीआई बैंक, इन तीनों एटीएम के पास की वारदात है यहां पर तीन लड़के कम ही उम्र के हैं जो वारदात को अंजाम दे रहे हैं एटीएम के अंदर तीनों शख्स एक साथ अंदर जाते हैं और एटीएम में मौजूदा व्यक्ति या महिला जो भी हो उससे बड़ी सफाई से एटीएम चेंज कर देते हैं और कुछ देर बाद पता लगता है दूसरे एटीएम विकास भवन जाकर वहां से पैसा निकाल लेते हैं और व्यक्ति विशेष को तब पता लगता है जब फोन में मैसेज आने शुरू हो जाते हैं

यह वारदात तीन सदस्यों की सभासद पूनम शर्मा के सामने आ चुकी है 3 महीने के अंदर अब आप सोचो कि कितनी वारदात होती होंगी इस तरह की आम आदमी अगर रिपोर्ट लिखाने के लिए जाता है तो प्रशासन कह देता है बैंक वालों की जिम्मेदारी है और बैंक वाले हर किसी को कैमरे की फोटोस नहीं दे रहे आम आदमी को चक्कर कटा रहे हैं कहते हैं मुंबई से कैमरे की फोटोस आनी है कहने का मतलब है कोई सुनवाई नहीं है प्रशासन कहता है ऐसे किसी के हाथ में कैसे एटीएम दे सकते हो 10 रस्ते बता देते हैं लेकिन सुनवाई कोई नहीं तो आज इसी मामले में पीड़ित महिलाओं के साथ जाकर एसएसपी ऑफिस मैं प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई गई अब देखते हैं क्या कार्रवाई करती है पुलिस,…. 

जो होना है वह तो हो गया लेकिन जो आगे हो सकता है उसको हमें रोकना है इसलिए सभी से निवेदन है सतर्क रहें किसी भी ATM में अगर आप जाते हैं तो किसी को भी एटीएम में प्रवेश ना करने दे तब तक आप बाहर ना निकले सभासद पूनम शर्मा

Related Articles

Back to top button