Uttarpradesh

सवारियों से भरा ऑटो पलटा,एक की मौत

देवेश कटियार की रिपोर्ट

कन्नौज-गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बा के पास सड़क किनारे पड़ रहे गैस पाइप लाइन से सवारियों से भरा एक ऑटो टकरा गया. इस हादसे में एक ऑटो सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को फर्रुखाबाद की ओर से एक ऑटो सवारियों को भरकर कन्नौज की ओर आ रहा था. जैसे ही ऑटो गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बा के पास पहुंचा, तभी सड़क किनारे डाली जा रही सीएनजी पाइप लाइन में अनियंत्रित होकर टकरा गया. इस हादसे में कानपुर जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी असलम, सरताज, फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव निवासी भरत, मेंहरूपुर गांव निवासी विनय के अलावा इस्माइलपुर गांव निवासी अमीरूल गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस हादसे में मेंहरूपुर गांव निवासी शोभाराम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Related Articles

Back to top button