रिटायर्ड सैनिक के घर पर हुई चोरी चोरों ने उड़ाये जेवर व नकदी

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
मेरापुर फर्रुखाबाद थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर निवासी पूर्व सैनिक हरनाम सिंह के घर से अज्ञात चोर दो बक्सा एक सूटकेस चोरी कर ले गए। पीडि़त ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
तहरीर के अनुसार 27-28 अप्रैल की रात अज्ञात चोर दरवाजे से घुसकर हरिनाम सिंह के कमरे से दो बॉक्स एक सूटकेस चोरी कर ले गए। बॉक्स तथा सूटकेस में सोने चांदी के गहने व बैंक पासबुक एवं वस्त्र रखे थे। बीते गुरुवार की सुबह 4 बजे हरनाम की आंख खुली तो उन्होंने अपने घर के दरवाजे खुले देखे। इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने कमरे में जाकर देखा की दो बॉक्स एक सूटकेस गायब है। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल की। खोजबीन करने पर दोनों बॉक्स तथा एक सूटकेस गांव के बाहर रोड के किनारे पूर्व सैनिक दाताराम के खेत में पड़े मिले। दोनों बॉक्स व सूटकेस के ताले टूटे थे जिसमें रखे सोने चांदी के जेवर तथा वस्त्र एवं पासबुक आदि सामान गायब था। पुलिस ने हरनाम की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द चोरी का खुलासा किया जायेगा।