रंजिशन आरोपियों ने पीडि़त के साथ की मारपीट उसके बाद लग दी घर में आग

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
नवाबगंज फर्रुखाबाद बीते दिन पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही की थी। जिसके बाद घर वापस लौटे आरोपियों ने पीडि़त के साथ जमकर की मारपीट की और घर में आग लगा दी। पीडि़त ने डीएम से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगायी। थाना क्षेत्र के गांव डभौआ निवासी रूप राम पुत्र राजाराम ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते कल उनके ही मोहल्ले के आरोपीगणों ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके घर में घुसकर मारपीट की थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने पुलिस से की थी। मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने आरोपी गणों को अपने हिरासत में लेकर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया था जो पीडि़त के आरोप के मुताबिक आरोपियों ने दोबारा उनको घर में घुसकर मारपीट की और जानमाल की धमकी देकर घर में आग लगा दी।
पीडि़त ने डीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना पुलिस ने बताया गांव दरभंगा निवासी राम रूप की तहरीर पर राजकुमार पुत्र पश्चिम लाल, मनोज, प्रमोद, राजेश, विनोद पुत्रगण राजकुमार तथा आरती, रोशनी, अनीता, श्रीदेवी पुत्री राजकुमार, मंजू देवी पत्नी विशाल के विरुद्ध पुलिस ने धारा 147, 323, 504, 506, 452 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी।