अमेठी कस्बे के चेयरमैन वाहिद के साथ रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
गोसाईगंज गोसाईगंज ब्लॉक के नगर पंचायत अमेठी कस्बे में गुरुवार को शाम रोजा इफ्तार पार्टी में सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बंदगी मियां के मजार पर पहुंच कर चेयरमैन वाहिद के साथ इफ्तार पार्टी में शिरकत की। बंदगी मियां के दरबार पहुंच कर अखिलेश यादव ने चादर चढ़ाई व कस्बे के रोजेदारों के साथ इफ्तार पार्टी में भी सरीक हुए। इफ्तार के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया बंधुओ से संवाद किया तथा वर्तमान सरकार पर जम के बरफे। उन्होंने कहा की भाजपाइयों को सत्ता का अहंकार आ गया है। जो कानून का शासन नहीं अपनी मनमर्जी का शासन चलाने को बेकरार हैं। साथ ही कहा की लगभग पांच साल पूर्ण होने के बाद सत्ता में फिर आने के बाद भी युवाओं को सरकारी नौकरी के नाम पर बस डिग्रियां ही हाथ लग रही है रोजगार न होने के कारण युवा दर-दर भटक रहा है। जिसपे इस सरकार का तो जैसे कोई ध्यान ही ना है। अगर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान न हुए तो युवा और अधिक बदहाली का शिकार हो जायेगा।इफ्तार पार्टी में अखिलेश यादव के साथ जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, आशिक अली, राम समुझ, अकरम, बबलू, बृजेश यादव, मुहम्मद वाहिद(चेयरमैन), राशिद मंत्री, चांद रहमत, आदिल, जय सिंह, आमिर, भरत यादव, के साथ पार्टी कार्यकर्ता व कस्बा वासी उपस्थित रहे।
गोसाईगंज में इस हफ्ते के यह दूसरा दौर रहा। इससे पहले वह रविवार को गोसाईगंज के मलौली गांव में रश्मि यादव के परिवार से मिलने गए थे। रश्मि यादव अपने आवास पर फंदे से लटकी हुई मिली थी जिसकी सूचना पाने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रश्मि यादव के घर जाकर श्रद्धांजलि दी तथा परिवार जन को दुख सहन की शक्ति प्रदान करने की साथ न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। सपा अध्यक्ष ने महिला दरोगा रश्मि यादव की मौत पर सदन में सरकार के सामने सवाल रखने तथा न्याय दिलाने की बात की।