मामी के प्रेम में गयी भांजे की जान,गन्ने के खेत में मिला शव मिला पुलिस जांच में जुटी

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के थाना टडीयावा क्षेत्र के गाँव उनौती में संदिग्ध अवस्था में गाँव के बाहर गन्ने के खेत मे एक दिन पहले चचेरी मामी के यहां गये युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया,परिजनों ने मामी पर प्रेम प्रसंग में हत्या करवाने की आशंका जताई है।
आपको बताते चलें कि थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव उनौती निवासी सुमित पाल उर्फ भोलू 25 पुत्र रामचन्द्र पाल का बुधवार की दोपहर गाँव के बाहर पश्चिम दिशा में गन्ने के खेत मे छत विछत अवस्था मे शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के पिता रामचन्द्र के अनुसार बीते दिन मंगलवार की शाम 5 बजे सुमित हरदोई चचेरी मामी के यहां जाने को बताकर घर से गया था। बुधवार की दोपहर गाँव के बाहर मुन्नू पाल के खेत में उनके पुत्र सुमित का शव छत विछत हालत में मिला और बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नही थी।27 अप्रैल बुधवार की दोपहर खेत गये ग्रामीणों ने गाँव के पश्चिम मृतक के खेत के पड़ोस में मुन्नू पाल के गन्ने के खेत में सुमित का छत विछत अवस्था में शव देखा तो ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों व पुलिस को सूचना दी। वही घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एएसपी दुर्गेश सिंह,सीओ हरियावां परसुराम सिंह, प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां राजदेव मिश्रा ने मैं पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच पड़ताल की और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक डी फार्मा फ़ाइनल ईयर की पढ़ाई जनपद फरुखाबाद से कर रहा था।पढ़ाई के साथ साथ कस्बा टड़ियावां स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था।मृतक की एक छोटी बहन है,एवं वह परिवार का अकेला चिराग था। वही ग्रामीणों में सुमित की हत्या को लेकर प्रेम प्रसंग सहित तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। घटना का पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जायजा लेते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक सुमित की प्रेम प्रसंग में हत्या होना प्रतीत हुआ है,परिजनों द्वारा चचेरी मामी पर हत्या का आरोप लगाया गया है,और उन्होंने कहा पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जॉच कर रही हैं।श्री द्विवेदी ने मृतक के परिवार को आश्वासन बंधाया और जल्द ही घटना का खुलासा होने की बात कहीं हैं।