Uttarpradesh
लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए दिशा निर्देश, मंडल,तहसील,ब्लॉक में तैनात अफसरों को निर्देश

लोगों को शासन की नीतियों का लाभ दिलाए, बीते 5 साल अनेक चुनौतियों का सामना किया, 5 साल पहले हमें एक बीमारु प्रदेश मिला था, पहले यूपी में अराजकता,दंगों की संस्कृति थी, हमने साबित किया दंगामुक्त प्रदेश हो सकता है, साम्प्रदायिक सौहार्द का उदाहरण बन सकता है
राम नवमी पर शांति,सौहार्द का माहौल रहा, 3 मई को अक्षय तृतीया,ईद का पर्व है, पुलिस अफसरों से अतिरिक्त संवेदनशीलता अपेक्षित, माह के प्रथम,तृतीय शनिवार को तहसील दिवस बनाएं, दूसरे, चौथे शनिवार को थाना दिवस बनाएं