Uttarpradesh

जानसठ थाना क्षेत्र में पति पत्नी की हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर भेजे पोस्टमार्टम

मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात बदमाशों ने पति पत्नी की हत्या कर क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। पति पत्नि की हत्या का मकसद अभी तक साफ नहीं हो पाया है। डबल मर्डर की यह वारदात मुजफ्फरनगर के  जानसठ थाना क्षेत्र के ग्राम खलवाड़ा इलाके में हुई। बताया जा रहा है  मृतक हरपाल पुत्र त्रिखा व मृतक की पत्नि कौशल ग्राम जोहरा थाना मंसूरपुर जिला मुज़फ्फरनगर के निवासी थे।

हत्या की सूचना सूचना मिलने पर जानसठ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस डबल मर्डर  से क्षेत्र में दहशत का माहौल और इस हत्या कांड की वारदात से सहमा हुआ है। अब देखने यह है  कि किस मोटिव से पति पत्नी की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया अज्ञात बदमाशो के द्वारा। जानसठ पुलिस के लिए पति पत्नि की हत्या बनी एक अब एक चुनोती।

Related Articles

Back to top button