Uttarpradesh
राजपूत हॉस्पिटल में एसड़ीएम व सीएमओ ने जांचे अभिलेख

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के शाहाबाद कस्बे के बेझा चौराहा निकट जामा मस्जिद पुलिस चौकी के पास स्थित राजपूत हॉस्पिटल मनोज राजपुत हॉस्पिटल के संचालक व मालिक है। बल्कि अल्ट्रासाउंड डॉक्टर नसीम मुस्तफा हॉस्पिटल के डॉक्टर है।आज एसड़ीएम व सीएमओ राजपूत हॉस्पिटल पहुँचे सीएमओ को देखते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।सीएमओ ने डॉक्टर मनोज से हॉस्पिटल संबन्धी कागजात माँगे और उन्ही कागजातों की जाँच पड़ताल अभी चल रही है। कागजी दस्तावेजों के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी