Uttarpradesh

ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने पर हिन्दू जागरण ने मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद दिया

आज हिन्दू जागरण ने जिलासंयोजक नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने पर  जिलाधिकारी के माध्यम से धन्यवाद दिया, मीडिया को सम्बोधित करते हुवे श्री पंवार ने कहा कि सरवोच्च न्यायालय के आदेशानुसार,आवासीय इलाकों में दिन में ध्वनि की सीमा 55 डेसिबल और रात्रि में 45 डेसिबल होनी चाहिए इसी तरह औद्योगिक इलाकों में दिन में 75 डेसिबल व रात्रि में 70 डेसिबल तथा व्यावसायिक इलाकों में दिन में 65 डेसिबल और रात्रि में 55 डेसिबल स्तर तक ध्वनि की अनुमति है

ध्वनि प्रदूषण होने पर बीमार, गर्भवती महिला, छात्र और छात्रायें,बुजुर्गों को परेशानी होती है उसके लिए लाउडस्पीकर से अजान को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार  निम्न बिन्दुवों पर आदेश आया आदेश के पालन के लिये पूरे प्रदेश में हिन्दू जागरण लगातार मांग करता आ रहा था अब जब आपने पूरे प्रदेश में लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण की रोक के लिए आदेश पारित किया उसके लिए हिन्दू जागरण आपका धन्यवाद ज्ञापित करता है और राष्ट्रहित एवं समाजहित मे लिए गए आपके निर्णय का पूर्ण समर्थन करता है और भविष्य में भी करता रहेगा, इस मौके पर:- संजय गोयल,एड०भीष्मसिंह पुंडीर,बंटी चौधरी,राजेश शर्मा, वीरेंद्र त्यागी,वैभव यादव, अंजेश गुर्जर, अखिलेश पुरी, कमलदीप गंगवाल, हरेंद्र शर्मा,विनोद शंकर,शशांक सैनी,दीपक धीमान,कार्तिक जौहरी,वीरू गूर्जर,रंजीत शर्मा,सागर वर्मा,रवि वर्मा,मोनू प्रजापति,अनुज सक्सेना,सुशील कुमार,सुबोध कुमार,अमित मेनवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button