बंदरों के डर से छत पर दौडी छात्रा तालाब में गिरने से हुई मौत

विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज – कन्नौज घर की छत पर एक छात्रा को कुछ बंदरों ने दौड़ा लिया बंदरों से बचने के लिए दौड़ी छात्रा अपने ही मकान की छत से तालाब में गिर गई चीख-पुकार सुनकर परिजन जब छत पर पहुंचे तो बेटी को पीछे तालाब में गिरा पाया जब तक वह लोग बेटी को तालाब से बाहर निकलवाते तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाते बक्त उसने रास्ते में एक दम तोड़ दिया जानकारी के अनुसार गुरसहायगंज नगर मैं जीटी रोड किनारे रहने वाले शेखर गुप्ता के घर के पीछे गहरा तालाब है जिसमें सुबह करें 9:00 बजे उनकी 15 वर्षीय पुत्री मान्या गुप्ता पानी का नल बंद करने के लिए छत पर गई थी जैसे ही वह छत पर पहुंची तो वहां पर मौजूद बंदरों ने उसको दौड़ा लिया हड़बड़ा कर वह घर के पीछे साइड पर तालाब में जा गिरी चीख-पुकार सुनकर परिजन जब छत पर पहुंचे तो उन्हें वहां मान्या नहीं दिखी पीछे जाकर देखा तो वह तालाब में डूबती दिखी गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे फर्रुखाबाद के हॉस्पिटल में ले जाने के लिए परिजनों को सलाह दी इसके बाद परिजन उसको फर्रुखाबाद ले जाने लगे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया मान्या गुप्ता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया बताया गया कि मान्या कन्नौज के जागरण पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 की छात्रा थी वह परिवार में सबसे बड़ी बेटी थी उससे छोटी एक बहन और एक भाई है जिनका रो रो कर बुरा हाल है