Uttarpradesh

एसएसपी के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस देखकर मचा हड़कंप जनता में कानाफूसी

मुज़फ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में आगामी त्योहारों को देखते हुए डीएम चंद्र भूषण सिंह एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा मॉक ड्रिल अभियान चलाया गया एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए पुलिस फोर्स को संवेदनशील एरिया में तैनाती दी गई है और उन्हें दंगों और बवाल से निपटने की पूरी ट्रेनिंग दी गई है शहर को कई जोन में बांटा गया है हमारी रेड स्कीम यलो स्कीम ग्रीन स्कीम आदि कई तरीके की स्कीम है जिसमें पुलिस कर्मियों को तुरंत दिशा निर्देश दिए जाते हैं और वह सूचना मिलते ही दंगा ग्रस्त इलाकों में जाकर अपनी ड्यूटी संभाल लेते हैं हर पुलिसकर्मी को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी बॉडी प्रोटेक्टर हेलमेट लगाकर शस्त्र और डंडा लेकर तुरंत दंगाग्रस्त एरिया में अपनी ड्यूटी पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर ड्यूटी संभाले वई जनपद में किसी को भी अफवाह फैलाने का मौका नहीं दिया जाएगा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है

सोशल मीडिया पर हमारी पूरी टीम नजर बनाए हुए है कोई भी अगर शहर का माहौल खराब करना चाहेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और एनएसए तक की भी कार्रवाई की जाएगी वई जनपद में अभी मॉक ड्रिल लगातार अभियान चलाया जा रहा है अगर जरूरत पड़ेगी तो शहर के बाहर से भी पुलिस फोर्स मंगाई जाएगी शहर का माहौल किसी भी तरह असामाजिक तत्वों के द्वारा खराब नहीं होने दिया जाएगा हमारी टीम लगातार सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए अगर कोई माहौल खराब करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी  यह मोक ड्रिल अभियान शिव चौक भगतसिंह रोड मीनाक्षी चौक खालापार फक्करशाह चौक सहित सवेदनशील एरिया में चलाया गया यह अभियान एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा चला गया मॉक ड्रिल अभियान में एसएसपी अभिषेक यादव डीएम चंद्र भूषण सिंह एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा सहित भारी पुलिस फोर्स और कई थानों की फोर्स मौजूद रही

Related Articles

Back to top button