व्यापारियों ने विधायक मानवेन्द्र प्रताप सिंह का पगड़ी मुकुट व मालाओ से किया भव्य स्वागत

मोहित गुप्ता के साथ अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई -जनपद के पाली कस्बे में विधायक मानवेन्द्र प्रताप सिंह, रानू का व्यापारियों ने आज बहुत जोरदार पगड़ी, चाँदी के मुकुट,व मालाओ से भव्य स्वागत किया गया। व्यापारियों ने विधायक मानवेन्द्र प्रताप रानू को एक सुन्दर प्रतिमा देकर सम्मानित किया। विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों के इस स्वागत से काफी प्रसन्न हुए और सभी का आभार व्यक्त किया।और जनता की फरियाद भी सुनी और उसको जल्द पूरा करने का अस्वासन भी दिया है। जनता व व्यपारियो ने बताया कि पाली कस्बे के बस अड्डे पर कोई भी शौचालय नही है ।जिस कारण यहाँ आने वाले महिलाओं, पुरषों व व्यापारी वर्ग के लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जिस कारण आसपास का माहौल भी गन्दा बना रहता है। विधायक ने इस फरियाद को सुनकर कहा कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने का अस्वासन भी दिया है। इस दैरान गिरीशचंद्र गुप्ता, विमलेश गुप्ता पिंटू गुप्ता दीपक मुकेश गुप्ता, दुल्लू गुप्ता ऋषि कांत शुक्ला शुभम शुक्ला अमित गुप्ता, मनोज गुप्ता, रिंकू गुप्ता, रजनीश त्रिपाठी पत्रकार मोहित गुप्ता, पत्रकार अनुज कुमार गुप्ता, आदि सैकड़ो व्यापारी व आम जनता मौजूद रहे है।