Uttarpradesh

बीती रात को बारात से लौटते समय एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

अयोध्या पूरकलंदर थाना क्षेत्र स्थित दर्शननगर-रसूलाबाद मार्ग पर गंगौली गांव के पास बीती रात को बारात से लौटते समय एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

अम्बेडकर नगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव निवासी कार में विजय पांडे (28), अतुल पांडे (25), रवि शर्मा (23), श्रवण पांडे (31) और अरविंद कुमार (42) सवार थे। यह सभी लोग इसी थाना क्षेत्र के पूरे पहलवान गांव में बारात में आए थे। बीतीरात को बारात से लौट कर अपने घर जा रहे थे। दर्शननगर-रसूलाबाद मार्ग पर गंगौली गांव के पास शारदा सहायक नहर के पास पहुंचे कि कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार सवार सभी युवक डूबने लगे। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मौके से नहर से सभी को निकलवाया, जिसमें विजय कुमार पांडे व अरविंद कुमार को बचा लिया गया। जबकि अतुल पांडे, रवि शर्मा व श्रवण पांडे की मृत्यु हो गई।

विजय, अरविंद का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर अधिकारी व एसडीआरएफ की टीम मौजूद रही। कार को नहर से बाहर निकाला गया। प्रभारी निरीक्षक पूराकलंदर राजेश सिंह ने बताया कि घायल व मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button