Uttarpradesh

संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर बाबू को किया निलंबित

देवेश कटियार की रिपोर्ट

कन्नौज-शिक्षक से रिश्वत लेते हुए पकड़े गए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक को एफआइआर की कापी मिलने के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक (कानपुर मंडल) ने निलंबित कर दिया है। वहीं, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के निर्देश पर जिले से चार खंड शिक्षा अधिकारियों को गैर जनपद भेज दिया गया है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक बलवीर सिंह यादव को लखनऊ व कानपुर से आई एंटी करप्शन टीम ने शिक्षक उत्कर्ष कटियार से वेतन अवशेष (एरियर) निकालने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। सदर कोतवाली में लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मुकदमे की एक प्रति कानपुर मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक केके गुप्ता के पास भेजी गई थी। गुरुवार को जेडी ने आरोपित लिपिक को निलंबित कर दिया और इसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भी दी है।

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने बताया कि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) राजेश कुमार शाही के निर्देश पर सदर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी शिवसिंह, उमर्दा ब्लाक के बीईओ अरविंद कुशवाहा, सौरिख ब्लाक के बीईओ राजेश कुमार व नगर शिक्षा अधिकारी श्याम मोहन अस्थाना को रिलीव कर दिया गया है। अब वह तबादले में उल्लिखित जिले में कार्यभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि जब तक गैर जनपदों से नए बीईओ नहीं आते हैं, तब तक एक-एक बीईओ को दो-दो ब्लाकों का कार्यभार दिया गया है, जिससे कि विभागीय कार्य प्रभावित न हों।

Related Articles

Back to top button