Uttarpradesh

कानपुर चौबेपुर में दुकानों में लगी आग लाखों का सामान जल कर राख……

अनिल कुमार की रिपोर्ट

कानपुर -चौबेपुर में जीटी रोड पर  देर रात आग लगने से फुटपाथ् पर मिठाई सहित तीन दुकानें जली । दुकान में रखा सिलेंडर भी फट गया। हादसे के लगभग तीन घंटे बाद दमकल पहुंचने पर दुकानदारो में नाराजगी दिखी। चौबेपुर के बंदीमाता तिराहे पर  रात दो बजे फुटपाथ पर बने कृष्णा होटल व एक फर्नीचर दुकान सहित तीन दुकानों में आग लग गई। बताया गया कि आग पहले होटल में लगी। फिर तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटने के बाद आग ने पड़ोस की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। धमाके की आवाजा सुन आसपास घरों के लोग सक्रिय हुए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे के तीन घंटे बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसने आग बुझाने के नाम पर मात्र औपचारितका पूरी की। पीड़ित दुकानदार अरिबंद यादव ने बताया कि आग लगने का कोई कारण पता नही चल सका है। आग से होटल में रखा पूरा सामान जल कर राख हो गया है। करीब सात लाख का नुकसान हुआ है। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन राय ने बताया कि रात में आग लगने की सूचना पर फोर्स भेजा।

Related Articles

Back to top button