Uttarpradesh

थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए 3 शातिर चोर, चोरों के कब्जे से 7 मोटर साइकिल व एक मोटर साइकिल चेचिस बरामद हुई

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट

लखनऊ- आलमबाग पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को चेकिंग के दौरान 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 7 मोटर साइकिल व 1 मोटर साइकिल की चेचिस बरामद हुई। अपराधी कई जगहों पर चोरी कर उनके पुर्जों को अलग कर बाजार में बेचने का काम करते थे। आलमबाग पुलिस द्वारा अपराधियों पर अपराध संख्या 101/22 धारा 411/419/420 व 414 भारतीय दण्ड संहिता पंजीकृत किया गया।

          आलमबाग पुलिस द्वारा तीनों शातिरों की पहचान कर ली गई है। जिसमें दाऊद शेख(19) पुत्र रियाज निवासी नादर गंज लॉन, रुस्तम बिहार, थाना कृष्णानगर, हर्ष कुमार सिंह उर्फ सत्यम(19) पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम कुडवा थाना, जनपद कुशीनगर, इदरीश खान(20) पुत्र नजीर अली निवासी पुरसैनी थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ को कब्जे में लेकर दंड के लिए पंजीकृत कर दिया गया है।

गिरफ्तारी में शामिल टीम- शातिर नफरों को गिरफ्तारी में उoनिo अमरनाथ चौरसिया आलमबाग, उoनिo प्रमोद कुमार सिंह आलमबाग, हेoकाo दिनेश यादव आलमबाग, हेoकाo इंद्रजीत सिंह आलमबाग, काo तरनजीत सिंह आलमबाग, काo आलोक कुमार आलमबाग, सुनील कुमार आलमबाग, व संजय सरोज आलमबाग शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button