Uttarpradesh
अज्ञात कारणों से लगी खेत में आग आठ बीघा फसल जलकर हुई राख

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई कोतवाली मल्लावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दारापुर निवासी अनंतराम के खेत में दिनांक 15/04/22 सुबह तकरीबन 9:00 बजे अज्ञात कारणों से गेहूं की 8 बीघा फसल में आग लग गई lफायर ब्रिगेड के मौके पर ना पहुंचने के कारण 8 बीघा फसल जलकर राख हो गईं l ग्राम वासियों की सूझबूझ से किसी तरह आग पर काबू पाया गया तथा आसपास के खेतों की फसलों तक आग को पहुंचने से रोका गया l जिसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जरिए पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया l ग्राम दारापुर निवासी अनंतराम का कहना है की हमारे घर पर काफी समस्या चल रही है इस फसल के बाद हमारे पास कुछ नहीं बचा है l फसल के पूरी तरह से जल जाने के कारण उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है l