हाई टेशन लाइन की चिंगारी से 50 बीघा गेहूं की फसल राख

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद राजेपुर भीषण गर्मी के दौरान गेंहू की पकी फसल बारूद का काम करती है| एक छोटी सी चिंगारी ही काफी होती है सब कुछ स्वाह करनें के लिये| रविवार को भी यही हुआ हाई-टेंशन लाइन की चिंगारी से 50 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम जिठोली में ग्रामीण सियाराम, उदयवीर, कुशल, हरिकिशन आदि 30 ग्रामीणों के खेत है| जिसमे लगभग 50 बीघा में गेंहू की कटी हुई फसल खड़ी थी| लिहाजा खेतों के ऊपर से निकली हाई-टेंशन विद्युत लाइन की चिंगारी अचानक खेत में गिर गयी| जिससे देखते ही देखते चिंगारी आग का गोला बन
गयी| जिससे लगभग 50 बीघा मेंखड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया| सूचना मिलने पर तहसीलदार संतोष कुशवाह, थानाध्यक्ष दिनेश गौतम आदि मौके पर आ गये
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
गेंहू की फसल में आग लगनें की सूचना ग्रामीणों को दमकल ने दी| सूचना मिलने के लगभग ढाई घंटे बाद पहुंची लेकिन वह भी फेल हो गई
जिस से ग्रामीणों में आक्रोश और बढ़ गया