Uttarpradesh

मृतक के पुत्र पवन की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नौगांव निवासी 75 वर्षीय छविनाथ शाक्य की गुरुवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वृद्ध की हत्या किए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं स्वाट टीम व डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात वृद्ध छविनाथ रोज की तरह गमा देवी मंदिर के पास अपने खेत पर चारपाई पर लेटे थे, तभी रात में किसी ने उनकी लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। वृद्ध छविनाथ की पत्नी कृष्णा देवी सुबह खेत की तरफ गई तो उन्होंने अपने पति को चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में मृत पाया। यह शव देखकर वह जोर जोर से रोने चिल्लाने लगी। शोर-शराबा सुनकर गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किए। घटना के संबंध में मृतक वृद्ध के पुत्र पवन कुमार शाक्य ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। अचरा चौकी इंचार्ज शंकरानंद ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Related Articles

Back to top button